Sunday, October 26, 2025

अफगान विदेश मंत्री ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

बोले- अफगानिस्तान की हिम्मत को परखने की गलती कोई न करे

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने दिल्ली की सरजमीं से पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने अमेरिका सहित नाटो देशों को भी कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की हिम्मत को परखने की गलती कोई न करे। साथ ही, भारत के साथ बेहतर रिश्तों की वकालत करते हुए उन्होंने सभी देशों से सकारात्मक तालमेल की उम्मीद जताई।
अमीर खान मुत्ताकी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अफगानिस्तान इस्लामी उसूलों के आधार पर सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है। भारत के पास इस सकारात्मक रास्ते पर आगे बढऩे का सुनहरा मौका है। हम उम्मीद करते हैं कि एक संतुलित नीति दूसरों को भी प्रेरित करेगी। उन्होंने हाल ही में सीमा पर हुए हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, सीमा के दूर-दराज इलाकों में हमला हुआ है। हम पाकिस्तान के इस कदम को गलत मानते हैं। मसले इस तरह हल नहीं हो सकते। हमने बातचीत का दरवाजा खुला रखा है। पाकिस्तान को अपने मसले खुद हल करने चाहिए। मुत्ताकी ने जोर देकर कहा, अफगानिस्तान 40 साल बाद अमन और तरक्की की राह पर है। किसी को इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए। हम एक आजाद मुल्क हैं। हम चाहते हैं कि दुनिया हमारी आजादी और अमन की राह का सम्मान करे। अफगानों की हिम्मत को आजमाने की गलती न करें। जो ऐसा करना चाहते हैं, वे सोवियत यूनियन, अमेरिका और नाटो से पूछ लें। वे बता सकते हैं कि अफगानिस्तान के साथ खेलना ठीक नहीं। उन्होंने साफ किया कि अफगानिस्तान किसी भी सैन्य हस्तक्षेप या बाहरी ताकतों की मौजूदगी को बर्दाश्त नहीं करेगा। बता दें कि ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान में फिर से बगराम एयरबेस चाहते हैं।

भारत ने गिफ्ट कीं 5 एंबुलेंस

इस मौके पर भारत ने अफगानिस्तान के प्रति एक बार फिर अपना दोस्ताना रवैया दिखाया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुत्ताकी को 5 एंबुलेंस सौंपीं, जो 20 एंबुलेंस के तोहफे का हिस्सा हैं। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा आज विदेश मंत्री मुत्ताकी को 5 एंबुलेंस सौंपीं। यह 20 एंबुलेंस और अन्य मेडिकल उपकरणों के तोहफे का हिस्सा है, जो अफगान जनता के लिए भारत के लंबे समय से चले आ रहे समर्थन को दर्शाता है।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने भारत को बताया घनिष्ठ मित्र

Share post:

Popular

More like this
Related

सिडनी : रोहित शर्मा के बल्ले से निकला शतक, 9 विकेट से जीता भारत

सिडनी (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। सिडनी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा...

5000 शिक्षकों की भर्ती से शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा : शिक्षा मंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश...

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस...