Sunday, October 26, 2025

अभिनेता परेश रावल ने दृश्यम 3 का रोल ठुकराया

बोले- स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लेकिन जो किरदार मिला वह पसंद नहीं आया

Date:

परेश रावल

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने बताया कि उन्हें अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 में रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया। परेश रावल ने कहा कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी थी, लेकिन जो किरदार उन्हें मिला वह उन्हें पसंद नहीं आया।
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए परेश ने कहा हां, प्रोड्यूसर्स ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन मुझे नहीं लगा कि यह रोल मेरे लिए सही है। मेरे रोल के बारे में पढ़कर मजा नहीं आया। स्क्रिप्ट वाकई बहुत अच्छी है, लेकिन किसी भी अच्छी स्क्रिप्ट में आपको ऐसा रोल चाहिए जो आपको उत्साहित करे, वर्ना मजा नहीं आएगा। दृश्यम 3 के हिंदी वर्जन में अजय देवगन और श्रिया सरन लीड रोल में होंगे। फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्ट और कुमार मंगत प्रोड्यूस करेंगे। दृश्यम का पहला पार्ट 2015 और दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था। वहीं, दृश्यम 3 की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 तय की गई है। बता दें कि बॉलीवुड फिल्में दृश्यम 1 और दृश्यम 2 दोनों ही मलयालम फिल्मों का हिंदी रीमेक थीं। पहली दृश्यम (2013) मलयालम फिल्म का रीमेक थी। वहीं, दृश्यम 2 (2022) 2021 की मलयालम फिल्म दृश्यम 2 का रीमेक थी। दोनों ही मलयालम फिल्मों में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी वर्जन में मूल कहानी के सार को बनाए रखते हुए कुछ बदलाव किए, जैसे नए किरदारों को जोडऩा। वहीं, एक ओर जहां मोहनलाल ने मलयालम फिल्म दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू कर दी है, वहीं अजय देवगन की फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है।

गायक-संगीतकार सचिन सांघवी गिरफ्तार

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ : अब 1 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

ISRO में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)...