Thursday, October 30, 2025

आईसीसी रैकिंग : रोहित शर्मा बनें नंबर वन बल्लेबाज

Date:

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। रोहित शर्मा ने इस बार रैंकिंग में लंबी छलांग मारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने अपनी रैंकिंग भी जारी कर दी है। इस बीच भारतीय टीम के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल को नुकसान हुआ है। वे अब दो स्थान नीचे आ गए हैं।
आईसीसी की ओर से जारी की गई नई वनडे रैंकिंग में बड़ा धमाका हुआ है। रोहित शर्मा ने पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। रोहित शर्मा ने इस बार दो स्थानों की छलांग मारी है और उनकी रेटिंग बढ़कर 781 की हो गई है। रोहित शर्मा ने पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा किया है। जैसे ही वे कप्तानी से हटाए गए और बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरे पहले अर्धशतक और फिर शतक लगाने में कामयाबी हासिल की। इसी का नतीजा है कि रोहित शर्मा ने पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज रोहित शर्मा के लिए काफी अहम थी। सीरीज के पहले मेच में तो वे केवल आठ ही रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 73 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद तीसरे और आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली, जो धमाकेदार रही। रोहित के साथ ही विराट कोहली के लिए भी ये सीरीज अहम थी। कोहली ने भी आखिरी मैच में अर्धशतक लगाया था, हालांकि उनकी रैंकिंग में ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।

शुभमन व विराट कोहली को नुकसान

रोहित शर्मारोहित शर्मा के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। इस बीच शुभमन गिल अब टॉप से सीधे नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। फिलहाल शुभमन गिल की रेटिंग 745 की है। पाकिस्तान के बाबर आजम 739 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी एक स्थान की छलांग मारी है। वे अब 734 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर पहुंच गए हैं। बात विराट कोहली की करें तो वे अब एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर छह पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग अब 725 की चल रही है।

सिडनी : रोहित शर्मा के बल्ले से निकला शतक, 9 विकेट से जीता भारत

Share post:

Popular

More like this
Related

अमेरिकी राष्ट्रपति ने परमाणु हथियारों की टेस्टिंग का दिया आदेश

वॉशिंगटन (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

बाबा कार्तिक उरांव समाज के गौरव : मुख्यमंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंबिकापुर में जनजातीय समाज...