सिवान (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के सिवान में एनडीए के समर्थन में रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर में खानदानी माफिया को चुनाव नहीं जीतने देना है। जिन लोगों के कारण सिवान वासी भय के माहौल में जीने के लिए मजबूर हुए थे। उन लोगों को दोबारा बिहार में वापस नहीं आने देना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के अंदर हर पेशेवर माफिया और अपराधी आरजेडी और कांग्रेस का शागिर्द है। इनको पनपने नहीं देना है। इन्हें आगे बढऩे का अवसर देंगे तो गरीब के हक पर डकैती डालेंगे।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी के समय बिहार में अपराध और अपहरण उद्योग बन चुका था। एक ही परिवार नातेदार और रिश्तेदार पूरे बिहार को रौंदने का काम कर रहे थे। पशुओं का भी चारा हजम करके पूरे बिहार के नौजवानों सामने भीषण संकट खड़ा कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम मां जानकी को लेकर जिस मार्ग से लेकर अयोध्या गए थे। उसे एनडीए की सरकार मां जानकी रोड के रूप में बना रही है। ये एनडीए है। हम लोग पहले काम करते हैं फिर बोलते हैं। यूपी में 8.5 वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ। किसी ने किया तो उनकी प्रापर्टी लेकर गरीबों के आवास बना दिया। अब यूपी में दंगा नहीं सब चंगा है। पर्व के पहले बता दिया जाता है कि दंगा किया तो सारी प्रापर्टी जाएगी। भीख भी नहीं मिलेगी। कहा था माफिया राज खत्म करेंगे। बहुत अच्छे ढंग से उनके जहन्नुम के टिकट काटे गए।
सीएम योगी ने आरजेडी पर लगाया गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जीतती है तो गरीब के राशन को बंद करके हजम कर डालेंगे। नौकरी तो नहीं देंगे नौकरी के नाम पर आपकी जमीन को हजम कर डालेंगे। विकास तो नहीं कराएंगे विकास के नाम पर फिर माफियाराज लाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के लोग वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम की रथयात्रा को रोकने का काम किया। जिन लोगों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहब, सरदार पटेल, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया। कैसे इन लोगों ने बिहार के पुत्र सीताराम केसरी को अपमानित किया था। कैसे जेपी के सपनों को आरजेडी ने धूल धूसरित किया। राजेंद्र बाबू सोमनाथ मंदिर जा रहे हैं जो पंडित नेहरू ने कहा था मत जाओ.. राजेंद्र बाबू ने कहा कि मैं बिहार में जन्मा हूं..आवश्यकता पड़ेगी तो इस्तीफा दूंगा लेकिन सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार में जाऊंगा।


