नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) को 3 प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिवाली से पहले सरकार की तरफ से लिया गया ये एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से प्रभावी होगा। यूं कहें कि सरकार ने दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है।
अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। इस बढ़ोत्तरी को 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा। इसका लाभ 49.2 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। मार्च महीने में महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी। तब यह 7 साल में सबसे कम इजाफा था। आमतौर पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत के बीच होती है, लेकिन उस वक्त बढ़ोतरी सिर्फ 2 प्रतिशत की गई थी। महंगाई बढऩे के बावजूद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए महंगाई भत्ता यानी, DA दिया जाता है। DA की दरें ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर तय होती हैं, और यह हर 6 महीने में अपडेट होती है। भारत में दो तरह की महंगाई होती है। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरा थोक महंगाई। रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहते हैं।

