Monday, October 27, 2025

गोल्ड से चुके नीरज, सिल्वर मेडल किया अपने नाम

ओलंपिक 2024 जेवलिन थ्रो फायनल, नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड जीता

Date:

पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अपना खिताब बचाने से चूक गए । पेरिस में 8 अगस्त की रात हुए जबरदस्त फाइनल में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। नीरज ने 89.54 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया और इतिहास रच दिया।

इस तरह वो दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के सिर्फ चौथे और एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले सिर्फ पहले एथलीट बन गए. नीरज के कड़े प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. अरशद ने 92.97 मीटर के जबरदस्त थ्रो के साथ गोल्ड पर अपना नाम लिखाया ।

दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय

इसके साथ ही नीरज ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाले सिर्फ चौथे भारतीय एथलीट बन गए. तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स में नीरज ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया था. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे और एथलेटिक्स में कोई भी मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए थे । उस फाइनल में नीरज ने जूलियन वेबर, याकब वादलेच और योहानस वेट्टर को पीछे छोड़ा था, जो उनसे पहले से ही इस इवेंट में जीत के दावेदार माने जा रहे थे. इसके बाद नीरज ने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर जीता था. फिर डाइमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे और इसके बाद उन्होंने 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था ।

इतिहास में अब तक चार

नीरज चोपड़ा भले ही गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना नाम ओलंपिक इतिहास में दर्ज करवा लिया. वो 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन गए. उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंंधु और इसी ओलंपिक में मनु भाकर ने ये कमाल किया था.

 

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...