Sunday, October 26, 2025

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या

Date:

बीजापुर (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। छत्तीसगढ़ के बीजीपुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार उसूर थाना क्षेत्र के नेलाकांकेर गांव में नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेलाकांकेर गांव निवासी रवि कट्टम (25) और तिरुपति सोढी (38) की हत्या हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। बता दें कि बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले जिले में 14 अक्टूबर को नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इलमिड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजालकांकेर गांव में नक्सलियों ने सत्यम पुनेम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुनेम क्षेत्र में भाजपा के मंडल कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि शव के करीब से पर्चा भी बरामद किया गया है। पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी कथित तौर पर नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है। पर्चे में पुनेम के मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है, वहीं उसे बार—बार समझाइश देने का भी उल्लेख किया गया है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्त कर गढ़ेगें विकास की राह : मुख्यमंत्री

Share post:

Popular

More like this
Related

सिडनी : रोहित शर्मा के बल्ले से निकला शतक, 9 विकेट से जीता भारत

सिडनी (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। सिडनी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा...

5000 शिक्षकों की भर्ती से शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा : शिक्षा मंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश...

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस...