Monday, October 27, 2025

जुबिन गर्ग के मौत की जांच करेगी सीआईडी

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के परिवार ने सिंगापुर में डूबने से हुई गर्ग की मौत के संबंध में राज्य के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) में शिकायत दर्ज कराई है और घटना की गहन जांच की मांग की है। गर्ग के करीबी रिश्तेदार मनोज कुमार बोरठाकुर ने बताया कि उन्होंने ईमेल के जरिए सीआईडी को शिकायत भेजी। उन्होंने कहा हम उनकी मौत की परिस्थितियों की गहन जांच चाहते हैं। शिकायत पर हस्ताक्षर करने वालों में मनोज के अलावा गर्ग की पत्नी गरिमा और उनकी बहन पाल्मे बोरठाकुर भी शामिल हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हमें गर्ग के परिवार से शिकायत मिली है और हम उस पर गौर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीआईडी का विशेष जांच दल (एसआईटी) 19 सितंबर को सिंगापुर में गायक-संगीतकार की मौत से जुड़ी घटनाओं की जांच कर रहा है और परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को भी उसी के साथ जोड़ा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि एसआईटी की एक टीम रविवार को गुवाहाटी के काहिलीपाडा इलाके में स्थित गर्ग के आवास पर गई थी। उन्होंने कहा हमें कुछ बातें जाननी थीं और हमारे अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की। उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

पंचतत्व में विलीन हुए जुबिन गर्ग, रोती-बिलखती रहीं पत्नी

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...