Monday, October 27, 2025

डॉ चरणदास महंत को कांग्रेस आलाकमान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Date:

रायपुर। कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता डॉ चरणदास महंत को ओडिशा कांग्रेस के विवादों पर एक डिटेल रिपोर्ट तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्यरत डॉ महंत को ओडिशा कांग्रेस के अंदरूनी मामलों की जांच और पार्टी की लीडरशिप से जुड़े मुद्दों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

डॉ चरणदास महंत को कांग्रेस की अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ महंत के साथ पार्टी की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी नटराजन समन्वय स्थापित कर इस कार्य को अंजाम देंगी। कांग्रेस के भीतर डॉ महंत को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है, और उनकी राजनीतिक कुशलता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है।

डॉ महंत ने हाल ही में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। लोकसभा चुनावों के दौरान उनके नेतृत्व की सराहना की गई, और उन्होंने दोनों ही राज्यों की राजनीतिक परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझते हुए कांग्रेस के लिए रणनीतिक भूमिका निभाई।

ओडिशा कांग्रेस में पिछले कुछ समय से चल रहे विवादों और नेतृत्व के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, डॉ महंत से उम्मीद की जा रही है कि वे एक संतुलित और निष्पक्ष रिपोर्ट तैयारकरेंगे।

 

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...