Sunday, October 26, 2025

डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 422 वैकेंसी

एज लिमिट 40 साल, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rmlh.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
सामान्य169
ओबीसी114
एससी88
एसटी9
ईडब्ल्यूएस42
कुल पदों की संख्या422

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग (पोस्ट सर्टिफिकेट) की डिग्री होनी चाहिए।
  • स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
  • जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ 2 साल का अनुभव।

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 40 साल
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष, दिव्यांग उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है।

सैलरी 

  • 44900-142400 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस  

  • स्क्रीनिंग एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम

फीस  

  • अनारक्षित,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1180 रुपए
  • एससी, एसटी, दिव्यांग : 708 रुपए

एग्जाम पैटर्न  

  • सिलेबस : स्क्रीनिंग और मेन्स एग्जाम का सिलेबस एक ही रहेगा
  • एग्जाम ड्यूरेशन : 2 घंटे
  • हर एग्जाम के लिए अधिकतम अंक : 100
  • हर सही उत्तर के लिए अंक : +1
  • हर गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग : – 0.25
सब्जेक्टक्वेश्चनमार्क्स
पद से संबंधित विषय6060
जनरल इंग्लिश1010
जनरल नॉलेज1010
रीजिनिंग1010
मैथमेटिकल एप्टीट्यूड1010
टोटल100100

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट rmlh.nic.in पर जाएं।
  • आरएमएलएच भर्ती या करियर पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन लिंक से सीनियर रेजिडेंट जॉब्स के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

AIIMS में 153 पदों पर निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

सिडनी : रोहित शर्मा के बल्ले से निकला शतक, 9 विकेट से जीता भारत

सिडनी (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। सिडनी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा...

5000 शिक्षकों की भर्ती से शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा : शिक्षा मंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश...

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस...