Friday, October 31, 2025

तमिलनाडु में हेल्थ इंस्पेक्टर के 1429 पदों पर भर्ती

कोई एज लिमिट नहीं, सैलरी 70 हजार से ज्यादा

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (MRB), तमिलनाडु ने हेल्थ इंस्पेक्टर के 1429 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
जीटी426
बीसी364
बीसीएम48
एमबीसी/डीएनसी275
एससी250
एससीए42
एसटी24
कुल पदों की संख्या1429

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • डायरेक्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन द्वारा दिया जाने वाला दो साल का मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर(पुरुष)/ हेल्थ इंस्पेक्टर/सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • हालांकि डायरेक्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन द्वारा दिया जाने वाला एल साल का मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर(पुरुष)/ हेल्थ इंस्पेक्टर/सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • एसएसएलसी स्तर पर तमिल भाषा एक विषय के रूप में पास होना चाहिए।

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : कोई एज लिमिट नहीं
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

फीस  

  • एससी, एससीए, एसटी, डीएपी : 300 रुपए
  • अन्य सभी : 600 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस  

  • तमिल एलिजिबिलिटी टेस्ट
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के बेसिस पर

सैलरी  

  • 19,500 – 71,900 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न  

फेज 1 : तमिल लैंग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट 

  • एसएसएलसी लेवल की एग्जाम होगी
  • अधिकतम अंक : 50
  • ड्यूरेशन अंक : एक घंटा

फेज – 2 : कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम

  • टोटल मार्क्स : 100
  • एग्जाम ड्यूरेशन : दो घंटे
  • निगेटिव मार्किंग : नहीं
  • क्वेश्चन टाइप : ऑब्जेक्टिव

कट ऑफ 

  • एससी, एससीए और एसटी : न्यूनतम 30 अंक
  • अन्य सभी : न्यूनतम 35 अंक
  • दिव्यांग : तमिल लैंग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन  

  • ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

तमिलनाडु में 2,708 पदों पर निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

बिहार चुनाव : प्रधानमंत्री के हाथ में नीतीश का रिमोट कंट्रोल : राहुल गांधी

नालंदा (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...