नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी 6 दिन के भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें महिला पत्रकारों को शामिल न करने को लेकर उनकी काफी किरकिरी हुई। अब उन्होंने रविवार को एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर महिला पत्रकारों को शामिल न करने के मामले में सफाई पेश की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक में भारत-अफगानिस्तान के बीच क्या फैसले लिए गए।
अमीर खान मुत्ताकी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई बैठक में दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क बढ़ाने, व्यापारिक समझौते और निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। अफगान विदेश मंत्री ने कहा, भारत सरकार ने काबुल में अपने मिशन को दूतावास स्तर पर अपग्रेड करने की घोषणा की है। इसके तहत काबुल के कूटनीतिज्ञ जल्द ही नई दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली और काबुल के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। व्यापार और अर्थव्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर भी समझौता हुआ है।
चाबहार और वाघा बॉर्डर पर हुई चर्चा
अमीर खान मुत्ताकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कि हमने भारतीय पक्ष को अफगानिस्तान में निवेश के लिए आमंत्रित किया है, खासकर खनन, कृषि और खेल के क्षेत्रों में। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान हमारी चाबहार पोर्ट पर भी चर्चा हुई है। साथ ही हमने भारत से वाघा बॉर्डर को खोलने का अनुरोध किया है। क्योंकि भारत और अफगानिस्तान के बीच यह सबसे तेज और आसान व्यापारिक मार्ग है।
महिला पत्रकारों की एंट्री बैन पर दी सफाई
वहीं दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री बैन के सवाल पर मुत्ताकी ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि यह तकनीकि कारणों की वजह से हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक तय हुई थी और सीमित सूची के पत्रकारों को ही बुलाया गया था। इसमें किसी भी तरह का अन्य उद्देश्य नहीं था। हालांकि अमीर खान मुत्ताकी ने महिलाओं की स्थिति से जुड़े किसी सवाल का जवाब स्पष्टता से नहीं दिया। अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति पर उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सबका हक है।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने भारत को बताया घनिष्ठ मित्र

