11 अगस्त 2024 । अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए परीक्षण मिशन पर रवाना हुए थे । ये दोनों अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री क़रीब दो महीने से धरती से काफ़ी ऊपर ‘तैर’ रहे हैं।
58 साल की सुनीता विलियम्स और 61 साल के बुच विल्मोर को बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुँचाया था। यह अपनी तरह की पहली उड़ान थी जिसमें लोग सवार थे। इन दोनों अंतरिक्ष यात्री को उम्मीद थी कि वो कुछ ही दिनों में घर वापस लौट जाएंगे, लेकिन यह यात्रा उनकी योजना के मुताबिक़ नहीं रही है। यह जोड़ी वहाँ अनिश्चित काल के लिए फंस गई है। अब शायद उन्हें गर्मियों की छुट्टियां भी वहीं बितानी पड़ेंगी। ये भी संभव है कि उन्हें क्रिसमस और नया साल भी अंतरिक्ष में ही बिताना पड़ सकता है।
बोइंग स्टारलाइनर में खराबी की वजह से देरी
सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर फिलहाल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद हैं। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की अभी तक वापस नहीं हो पाई है।
वापसी योजना में स्पेस एक्स भी शामिल
नासा के अधिकारी ने बताया कि बोइंग स्टारलाइनर के अंतरिक्ष दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की 2025 में पृथ्वी पर वापसी हो सकती है। इस योजना में स्पेस एक्स भी शामिल है। कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच की तरफ से कहा गया कि नासा का मुख्य विकल्प विल्मोर और सुनीता को स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से वापस लाना है। स्टीव स्टिच की तरफ से यह भी बताया गया कि नासा एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ मिलकर काम कर रहा है।
25 सितम्बर तक टाल दिया
नासा ने स्पेस एक्स क्रू 9 मिशन में देरी की घोषणा की और बताया कि इसके प्रक्षेपण को 25 सितम्बर तक टाल दिया गया है। इस मिशन को इसी महीने अगस्त में ही भेजा जाना था। उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य 2025 तक सुनीता विलियम्स और विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाना है। उन्होंने कहा कि मिशन क्रू 9 के लिए ड्रैगन की स्थापना की गई है, जिससे उसमें लचीलापन हो। उस उड़ान पर सिर्फ दो यात्री ही उड़ान भरें और फिर हम फरवरी 2025 में चार क्रू सदस्यों को पृथ्वी पर वापस ला सकें। यह दोनों अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और सुनीता विलियम्स होंगे।