दार्जिलिंग (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के बाद दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड हो गई। मिरिक-सुखियापोखरी रोड के किनारे ढलान पर लैंडस्लाइड हुई। हादसे में कई घर टूट गए। अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। लैंडस्लाइड के बाद रोड पर मलबा आने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। वाहनों की आवाजाही और आसपास के कई इलाकों में कम्यूनिकेशन टूट गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से खासा नुकसान हुआ है। मिरिक के पास जसबीर गांव में एक घर पर लैंड स्लाइड होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी बचाव अभियान चला रहे हैं। पर्यटकों की मदद के लिए दार्जिलिंग पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जो पर्यटक फंसे हुए हैं या जिन्हें सहायता की जरूरत है, वे दार्जिलिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष से +91 91478 89078 पर संपर्क कर सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के रबिझोरा इलाके में तीस्ता नदी का पानी सड़क पर आने से सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोडऩे वाली सड़क आंशिक रूप से बंद है। इसी तरह, कलिम्पोंग से दार्जिलिंग जाने वाला तीस्ता बाजार मार्ग भी तीस्ता के पानी से भर गया है और इस रास्ते से आवागमन लगभग बंद हो चुका है। रोहिणी मार्ग पर भूस्खलन के कारण सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाला मार्ग भी आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। इस वजह से पहाड़ी दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी जैसे मैदानी इलाकों के बीच संपर्क लगभग टूट गया है। मौसम विभाग ने पहले ही बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। यहां शनिवार से लगातार भारी बारिश हो रही है।
भारि बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानी
अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण अर्थमूवर और आपातकालीन वाहनों का प्रभावित स्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, इलाका फिसलन भरा है और कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं। नुकसान का आकलन अभी बाकी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, भूस्खलन मिरिक-सुखियापोखरी मार्ग पर एक पहाड़ी ढलान के पास हुआ, जिससे वाहनों की आवाजाही और आसपास के कई इलाकों में संचार संपर्क बाधित हो गया। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और दार्जिलिंग जिला प्रशासन की टीमों को स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ बचाव कार्यों में सहायता के लिए तैनात किया गया है।
जम्मू-कश्मीर : वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन से तबाही, अब तक 32 की मौत

