Sunday, October 26, 2025

दिल्ली टेस्ट : वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 पर हुई खत्म

फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज के 2 बैटर्स चंद्रपॉल और एथनाज आउट

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। टीम 166 रन पीछे है। जॉन कैम्पबेल और शाई होप नाबाद हैं। कैम्पबेल ने फिफ्टी पूरी कर ली है। एलिक एथनाज (7 रन) को वॉशिंगटन सुंदर और तेगनारायण चंद्रपॉल (10 रन) को मोहम्मद सिराज ने कैच कराया।
रविवार को तीसरे दिन टी-ब्रेक से पहले भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट कर दिया और कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा। भारत को 270 रन की बढ़त मिली। भारत ने 518/5 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी। वेस्टइंडीज ने सुबह 140/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 92 रन और बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 5 विकेट कुलदीप यादव ने झटके। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। एलीक एथनाज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

कब होता है फॉलोऑन

5 दिन के क्रिकेट मैच में अगर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 रन या इससे ज्यादा की बढ़त हासिल कर लेती है, तो वह दूसरी टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर सकती है। यानी दूसरी टीम को लगातार दोनों पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ जाती है। फॉलोऑन देना है या नहीं देना है यह पूरी तरह बढ़त हासिल करने वाली टीम का फैसला होता है। कई बार 200 से ज्यादा की बढ़त लेने के बाद भी टीमें दूसरी टीम को फॉलोऑन के लिए नहीं बुलाती हैं।

शुभमन गिल ने लगाया 10वां टेस्ट शतक, भारत ने 518 पर पारी घोषित की

Share post:

Popular

More like this
Related

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...