Friday, October 31, 2025

द फैमिली मैन- थ्री 21 नंवबर को हो रही रिलीज

श्रीकांत तिवारी बन वापसी करेंगे मनोज बाजपेयी

Date:

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। भारत की सबसे पसंदीदा सीरीज द फैमिली मैन- थ्री के नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। मनोज बाजपेयी की मशहूर और चर्चित ओरिजिनल सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर को ग्लोबली रिलीज होगा। राज और डीके की जोड़ी के बैनर डीटूआर फिल्म्स के तले बनाई गई ये हाई-स्टेक्स स्पाई एक्शन थ्रिलर एक बार फिर अपनी नई धांसू कहानी के साथ लौट रही है। इस बार एक नया किरदार भी देखने को मिलेगा। वहीं, पुराने किरदार की भी वापसी होगी। मनोज बाजपेयी फिर से अपने दमदार किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में एक्शन करते नजर आएंगे।
द फैमिली मैन सीजन 3 इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज से एक है। निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि यह शो 21 नवंबर 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। द फैमिली मैन- थ्री रिलीज डेट का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक। दफैमिलीमैनऑनप्राइम 21 नवंबर। द फैमिली मैन के निर्माताओं द्वारा शेयर किया गया प्रोमो वीडियो दर्शकों को पिछले सीजन की घटनाओं से चार साल आगे ले जाता है। प्रियामणि सुचित्रा तिवारी के रूप में नए सीजन की शुरुआत करती हैं और श्रीकांत तिवारी कुछ नया करने की कोशिश करते हुए बेकाबू होकर चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं, आआआआआ.. प्रोमो के अंत में मनोज कहते हैं आ रहा हं, बे….ड लाइन के साथ खत्म होता है।

द फैमिली मैन सीजन 1 और 2

पहले सीजन ने हमें श्रीकांत तिवारी की दुनिया से परिचित कराया, जो एक साधारण पारिवारिक व्यक्ति हैं और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक शाखा, थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (टीएएससी) में काम करते हैं। अपने साथी जेके तलपड़े के साथ तिवारी एक संभावित आतंकवादी हमले की जांच करते हैं और साथ ही एक पति और दो बच्चों के पिता होने के नाते अपनी जटिल निजी जिंदगी और अपने व्यस्त पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं। दूसरे सीजन में श्रीकांत और उनकी टीम श्रीलंका के एक तमिल टाइगर्स-प्रेरित सैन्य ग्रुप के खिलाफ एक मिशन पर निकलते हैं। इस सीजन में सामंथा रूथ प्रभु भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में थीं।

अभिनेता परेश रावल ने दृश्यम 3 का रोल ठुकराया

Share post:

Popular

More like this
Related

बिहार चुनाव : प्रधानमंत्री के हाथ में नीतीश का रिमोट कंट्रोल : राहुल गांधी

नालंदा (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...