पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है क्योंकि 243 सीटों के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इस बीच दिल्ली से पटना तक राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्तीपुर के दूधपूरा में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। अपने 45 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने 17 बार जंगलराज का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने मंच से लोगों से अपने मोबाइल की लाइट जलाने को कहा, लोगों ने अपने मोबाइल की फ्लैट लाइट चालू की। इसके बाद उन्होंने पूछा इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या। प्रधानमंत्री ने कहा, दोस्तों पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार है जिसने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया और इसे इतना सस्ता कर दिया है। दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपए में आता है. लेकिन इस चाय वाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होने दिया। सस्ते इंटरनेट का फायदा सबसे ज्यादा नौजवानों ने उठाया है। वो वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं। पीएम ने मंच से नारा दिया- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार। पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। उन्होंने कहा कि आपका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इस बार बिहार अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।
राजद -कांग्रेस ने बिहार से बदला लिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 में अक्टूबर का महीना ही था जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश के नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी। बिहार की परेशानी बढ़ाने में उन्होंने कोई कभी नहीं छोड़ी थी। राजद वाले आपसे बदला ले रहे थे कि आपने नीतीश कुमार की सरकार क्यों बनाई। राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर आपने नीतीश जी की बात मानी, कोई प्रोजेक्ट दिया तो हम गठबंधन तोड़ देंगे।
माओवाद के आतंक से मुक्त होगा देश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में हत्या, अपहरण और फिरौती एक उद्योग के रूप में फैले। सबसे ज्यादा महिलाएं और युवा पीडि़त रहते। दलित और पिछड़ों के लिए न्याय की उम्मीद दम तोड़ देती थी। राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में नक्सलवाद भी खूब फले-फूले। लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल था। माओवादी आतंक ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली। 2014 में आपलोगों ने एनडीए सरकार को दिल्ली में बैठया। मैंने संकल्प लिया के देश को माओवादियों से मुक्त करना है। हमने बिहार में नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़ दी है। बहुत जल्द बिहार और देश को माओवाद के आतंक से मुक्त होगा। यह मोदी की गारंटी है।
उनलोगों ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार के लोग परेशान थे। शाम में निकलने से डरते थे। लालू परिवार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2005 से पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया। लालू पर तंज कसते हुए कहा कि अपने जब मुख्यमंत्री पद से हटे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद ने केवल अपने परिवार के लिए सबकुछ किया। उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है। 2005 के बाद एनडीए की सरकार बनी। इसके बाद काफी विकास हुआ। जब से हमारी सरकार बनी तब से कोई झगड़ा झंझट नहीं हुआ है। आगे बिहार में और भी ज्यादा काम होगा। जो भी कमी रहेगी, उसे पूरा किया जाएगा।
बिहार चुनाव : लठबंधन वाले सिर्फ लठ चलाना जानते हैं : प्रधानमंत्री

