काठमांडू (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। नेपाल के कर्णाली प्रांत में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। 18 यात्रियों से भरी एक जीप करीब 700 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना नेपाल के रुकुम पश्चिम जिले के बाफिकोट क्षेत्र में झरमारे इलाके में घटी। जीप मुसिकोट के खलंगा बाजार से आठ बिसकोट नगरपालिका के स्यालिखाड़ी गांव की ओर जा रही थी। संकरी और उबड़-खाबड़ सड़कों पर भारी भरकम जीपें चलाना यहां आम बात है, लेकिन इस बार चालक की लापरवाही ने सब कुछ तबाह कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। अंधेरी रात में घुमावदार रास्ते पर जीप का संतुलन बिगड़ गया, और वह गहरी घाटी में समा गई। बचाव दल को मौके पर पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि इलाका बेहद दुर्गम है। पुलिस के मुताबिक सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने स्थानीय अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मृतकों की उम्र 15 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ये ज्यादातर युवा थे जो रोजगार या पारिवारिक कारणों से यात्रा कर रहे थे। पीडि़तों में स्थानीय किसान, छात्र और मजदूर शामिल थे, जिनकी मौत ने परिवारों को गमगीन कर दिया। घायलों को तत्काल रुकुम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 10 लोगों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की जरूरत पड़ सकती है।

नेपाल : 700 फीट गहरी खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत
Date:
