Sunday, October 26, 2025

पश्चिम बंगाल : एमबीबीएस की छात्रा से गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार

2 की तलाश जारी, पीडि़ता का दोस्त भी हिरासत में

Date:

कोलकाता (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है। बताया जाता है कि पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क के जरिए इन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की टीम ने उस जंगल में रात भर तलाशी ली जहां अपराध हुआ था।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान अभी उजागर नहीं की है। पुलिस ने केवल इतना बताया कि हमने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और हम आगे की जानकारी बाद में देंगे। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि ओडिशा की एक मेडिकल छात्रा के साथ दुर्गापुर में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर उस समय हुई जब द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ डिनर के लिए कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी।

पीडि़ता का अस्पताल में चल रहा इलाज

फिलहाल पीडि़ता का अस्पताल में चल रहा रहा है और उसने पुलिस को अपना बयान दे दिया है। इस घटना के बाद सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया।

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ : अब 1 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

ISRO में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)...