Sunday, October 26, 2025

पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 6 की मौत

19 लोग हुए घायल, अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

Date:

इस्लामाबाद (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में भीषण बम धमाका हुआ है। धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं। धमाका क्वेटा के जरघून रोड पर हुआ है। ब्लास्ट के बाद भीषण गोलीबारी भी हुई है। हालात को देखते हुए अधिकारियों ने शहर भर के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। विस्फोट में घायल हुए 19 लोगों को सिविल अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग और ट्रॉमा सेंटर लाया गया है।
पुलिस के अनुसार, जरघून रोड के पास हुआ विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। हालात को देखते हुए बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने शहर भर के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस तरह की जानकारी भी सामने आ रही है कि यह एक आत्मघाती हमला था। घटनास्थल से जिस तरह की सूचना मिली है उसके मुताबिक विस्फोट के बाद काफी दूर से धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दिया।

पहले भी हुआ था धमाका

बता दें कि इसी महीने 4 सितंबर को भी क्वेटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बलूचिस्तान लगभग 2 दशकों से अशांति का सामना कर रहा है। स्थानीय जातीय बलूच समूहों और उनसे संबंधित अन्य पार्टियों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है। हाल ही में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के निशाना बनाते हुए कई घातक हमले भी किए हैं।

जैश के बाद आतंकी कासिम ने खोली पाकिस्तान की पोल

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...