कच्छ (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। दशहरा के अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कच्छ जिले के भुज में एक मिलिट्री बेस पर शस्त्र पूजा से पहले सैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने सर क्रीक इलाके में सीमा विवाद को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा आजादी के 78 साल बाद भी सर क्रीक में सीमा को लेकर विवाद खड़ा किया जाता है। भारत ने कई बार बातचीत के जरिए इसे सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान की नीयत में खोट है, उसकी नीयत साफ नहीं है। जिस तरह से हाल में पाकिस्तान ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वह उसकी नीयत बताता है। अगर सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से कोई हिमाकत की गई, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लेह से सर क्रीक तक, भारत के डिफेंस सिस्टम में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। वहीं, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया। भारत की सेना ने दुनिया को यह संदेश दिया कि वह जब चाहे और जहां चाहे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
भारत कभी चुप नहीं बैठेगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सभी मकसद को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। हालांकि, सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई जारी रहेगी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी आम्र्ड फोर्सेस ने दिखा दिया कि भारत के संप्रभुता को चुनौती देने वाली ताकतें चाहे जहां भी छिपी हो, हम उन्हें ढूंढकर उनका खात्मा करने की शक्ति रखते हैं। दुनिया की कोई भी ताकत को, अगर हमारी संप्रभुता को चुनौती देता तो भारत चुप नहीं बैठेगा।
operation vermilion: राजनाथ सिंह बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी हद तक जाएगा

