Sunday, October 26, 2025

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार दिखीं कैटरीना कैफ

देवर की पार्टी में बिखेरा नूर, चेहरे पर दिखी चमक

Date:

कैटरीना कैफमुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। कैटरीना कैफ ने जब से इसका आधिकारिक ऐलान किया है, तभी से उनके फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है। इस दौरान एक तस्वीर सामने आई है जिसने कैटरीना कैफ के फैंस की खुशी को और अधिक बढ़ा दिया है। कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद किसी पार्टी से उनकी पहली तस्वीर है। इस तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि निर्देशक कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
पार्टी की एक तस्वीर में कैटरीना बेहद खुश नजर आ रही थीं। इस फोटो में सनी, मिनी माथुर और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी नजर आईं। यह तस्वीर मिनी ने सोशल मीडिया पर सनी को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए साझा की थी। तस्वीर में कैटरीना लाल और सफेद रंग की एक खूबसूरत ड्रेस में दिख रही हैं। उनके बाल हमेशा की तरह सीधे और खुले हुए थे। वह अपने दोस्तों के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराती नजर आ रही थीं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने यह ऐलान किया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस जोडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी पोलरॉइड फोटो शेयर की जिसमें दोनों कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई और फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी उन्हें बधाइयां मिलने लगीं।

मिल रही बधाइयां

जोया अख्तर, अंगद बेदी, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और हुमा कुरैशी जैसी कई जानी-मानी हस्तियों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और आने वाले नए जीवन अध्याय के लिए आशीर्वाद भी भेजा। पिछले कुछ समय से कैटरीना की गर्भवस्था को लेकर मीडिया और फैंस के बीच काफी चर्चा थी। सार्वजनिक जगहों पर कम नजर आने के कारण इन अटकलों को और ज्यादा हवा मिली।

मां बनने वाली हैं कटरीना कैफ, फैंस को दी गुड न्यूज

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...