Sunday, October 26, 2025

फर्रुखाबाद : टेक ऑफ करते समय रनवे से उतरा प्राइवेट जेट

झाडिय़ों में घुसा, बाल- बाल बचा उद्योगपति और उनका परिवार

Date:

फर्रुखाबाद (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। फर्रुखाबाद जिले के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। रनवे पर उड़ान भरते समय एक मिनी जेट प्लेन फिसल गया और हवाई पट्टी की झाडिय़ों में जाकर रुक गया। यह मिनी जेट प्लेन एक उद्योगपति के परिवार को लेकर खिमसेपुर आया था। रनवे पर गति पकड़ते समय प्लेन अनियंत्रित होकर फिसल गया और बाउंड्री से पहले झाडिय़ों में रुक गया। हादसे में विमान में सवार उद्योगपति और उनका परिवार बाल-बाल बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा मोहम्मदाबाद में स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर खिमसेपुर औद्योगिक कार्य क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्टरी के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू फैक्टरी का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से कल तीन बजे आए थे, जोकि जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट जेट वी टी डेज से आज सुबह साढ़े दस भोपाल जाने के लिए रवाना हुए थे। जैट को टेक ऑफ करते समय अनियंत्रित होकर पास बनी झाडिय़ों में जा घुसा। जेट में सवार वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पद प्राइवेट लिमिटेड डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू के साथ कैप्टन नसीब बामल, कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज साथ में थे। रनवे पर लगभग 400 मीटर तक जेट ने रन किया था, उसके बाद यह हादसा हुआ। कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया की सुबह 10 : 30 बजे उन्हें फ्लाइट भोपाल लेकर जानी थी।

लैंडिंग की सूचना आधे घंटे पहले ही बताई

फ्लाइट के पहिए में हवा कम होने की वजह से यह हादसा हुआ। बताया गया कि पायलट की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना घट सकती थी। पायलट को पहले ही जानकारी थी की पहिए में हवा कम थी। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मैनेजर मनीष कुमार पांडे ने बताया कि फ्लाइट यहां से भोपाल जा रही थी। कंपनी के डीएमडी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब वह है आगरा से फ्लाइट लेकर भोपाल जाएंगे। फायर ब्रिगेड ने बताया उन्हें 12 घंटे पहले जानकारी नहीं दी गई थी। न ही ट्रेजरी फीस जमा की गई थी और लैंडिंग की सूचना आधे घंटे पहले ही बताई गई है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा, टेकऑफ के बाद नही उड़ी फ्लाइट

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ : अब 1 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

ISRO में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)...