Sunday, October 26, 2025

बिहार चुनाव : तेजस्वी यादव ने किया हर घर सरकारी नौकरी का वादा

बोले- सरकार बनते ही 20 दिनों में बनाएंगे अधिनियम

Date:

पटना (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने हर घर सरकारी नौकरी का वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने के 20 दिन के अंदर वे इस संबंध में एक अधिनियम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के लागू होते ही 20 महीने के अंदर हर परिवार के पास सरकारी नौकरी होगी।
तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी स रकार बनते ही जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है उन्हें भी सरकारी नौकरी मिलेगी। सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा और सरकार उन परिवारों को नौकरी देगी जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं करता है। उन्होंने कहा कि 20 महीने में ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां सरकारी नौकरी नहीं होगी। तेजस्वी ने कहा कि ये मेरा प्रण है, किसी को ठगने का काम नहीं कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सरकार में रहते हुए अपने कार्यकाल का भी उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहार है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएं। तेजस्वी यादव ने हर घर में सरकारी नौकरी का वादा करते हुए नारा दिया। उन्होंने कहा-हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हो हिस्सेदारी, इसलिए तेजस्वी सरकार देगी, हर परिवार को नौकरी सरकारी।

एनडीए सरकार पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए पिछले 20 साल में युवाओं को रोजगार देने में विफल रही। हम सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर यह अधिनियम लाएंगे और 20 महीनों के भीतर इसे पूरी तरह लागू कर देंगे। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने सरकारी नौकरियों का वादा किया था। मेरी सरकार के दौरान पांच लाख नौकरियां दी गईं। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मुझे पूरा पांच साल का कार्यकाल मिला होता तो क्या कुछ संभव हो सकता था। उन्होंने दावा किया कि बिहार के युवाओं को अब झूठे वादों की नहीं, ठोस रोजगार नीति की उम्मीद करनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता हर परिवार में रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना है। तेजस्वी ने राज्य की राजग सरकार को नकलची सरकार करार देते हुए कहा इस सरकार के पास अपना कोई विज़न नहीं है।

वोट अधिकार यात्रा : मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Share post:

Popular

More like this
Related

सिडनी : रोहित शर्मा के बल्ले से निकला शतक, 9 विकेट से जीता भारत

सिडनी (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। सिडनी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा...

5000 शिक्षकों की भर्ती से शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा : शिक्षा मंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश...

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस...