Sunday, October 26, 2025

बिहार पुलिस CID विभाग में 189 पदों पर भर्ती

एज लिमिट 65 साल, रिटायर्ड ऑफिसर भी कर सकते हैं अप्लाई

Date:

पटना (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। बिहार पुलिस ने क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) में असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर police.bihar.gov.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सब्जेक्ट वाइस वैकेंसी डिटेल्स  

असिस्टेंट डायरेक्टर :

विभाग का नामपदों की संख्या
केमेस्ट्री ​​​36
फिजिक्स27
बायोलॉजी20
साइकोलॉजी06
कुल पदों की संख्या86

सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट  

पद का नामपदों की संख्या
केमेस्ट्री36
फिजिक्स36
बायोलॉजी20
साइकोलॉजी08
कुल पदों की संख्या100

वैकेंसी डिटेल्स  

पद का नामपदों की संख्या
असिस्टेंट डायरेक्ट89
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट100

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • एमएससी, एमटेक की डिग्री
  • बी.ई/बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • रिटायर्ड ऑफिसर भी अप्लाई कर सकते हैं।

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 65 साल

सैलरी  

  • 50,000 से 65,000 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • उम्मीदवारों का चयन नियोजन हेतु गठित बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स  

  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आरक्षण प्रमाणपत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए)
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट police.bihar.gov.in पर जाएं।
  • Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म खुलने के बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट कर दें।

Government Job : बिहार के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एचओडी के 218 पदों पर भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...