Sunday, October 26, 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 454 पदों पर निकाली भर्ती

29 अक्टूबर से आवेदन शुरू, सैलरी 1.77 लाख तक

Date:

भोपाल (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 कैटेगरी के तहत 454 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। र्म में करेक्शन के लिए 29 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक का समय दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा।

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स  

पद का नामपदों की संख्या
जनरल146
ईडब्ल्यूएस29
एससी58
एसटी69
ईबीसी152

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान या ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री। संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री।

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 40 वर्ष

फीस  

  • सामान्य : 500
  • ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ओबीसी : 250

सिलेक्शन प्रोसेस  

  • रिटन एग्जाम के बेसिस पर

सैलरी 

  • 1,77,500 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन 

  • MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 भर्ती” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने के बाद अपने पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • सभी डिटेल्स की जांच करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

government job : एमपी पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

सिडनी : रोहित शर्मा के बल्ले से निकला शतक, 9 विकेट से जीता भारत

सिडनी (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। सिडनी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा...

5000 शिक्षकों की भर्ती से शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा : शिक्षा मंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश...

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस...