Sunday, October 26, 2025

महाराष्ट्र में भारी बाशित की चेतावनी, बिजली गिरने से 6 घायल

हैदराबाद में भारी बारिश, कॉलोनियां डूबीं, 1000 लोगों का रेस्क्यू

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पालघर में देर रात बिजली गिरने की घटना में 6 लोग घायल हो गए।

महाराष्ट्र वहीं हैदराबाद में 26 सितंबर को एक दिन में 194.1 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य 38.2 मिमी से 408 प्रतिशत ज्यादा थी। लगातार बारिश और उस्मान सागर व हिमायत सागर से पानी छोड़े जाने के कारण मूसी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। आसपास रिहायशी कॉलोनियों में पानी भर गया। 1000 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इधर, पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर क्षेत्र बनेगा, जिससे अगले सात दिन तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होगी।
अधिकारियों को 30 सितंबर तक हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत, नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे कार्यरत रखने, निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पंप तैनात करने, नदियों के बहाव और बांधों के जल निकासी स्तर की करीब से निगरानी करने का आदेश दिया गया है। मरम्मत टीमों और आपदा उपकरणों जैसे चेन सॉ और पावर यूनिट को पहले से तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...