Saturday, April 19, 2025

मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ़ करना,विनेश का कुश्ती से सन्यास

Date:

पेरिस। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक के फाइनल मुक़ाबले से पहले अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कुश्ती को अलविदा कह दिया है।

विनेश ने एक ट्वीट में लिखा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ़ करना. आपका सपना-मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। माफ़ी.”

विनेश फोगाट ने मंगलवार को एक के बाद एक तीन मुक़ाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती की 50 किलो भार वर्ग के फ़ाइनल में जगह बनाई थी. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

हालांकि, इसके चंद घंटों बाद ही मान्य वजन से अधिक भार होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

विनेश फोगाट ने इस पूरे घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उन्होंने गुरुवार सुबह कुश्ती से संन्यास का एलान किया है।

कैसे बदला जश्न का माहौल ग़म में ?

 

विनेश फोगाट
पेरिस ओलंपिक कुश्ती के सेमीफाइनल मैच में जीतने के बाद खुशी मनाती विनेश फोगाट।

विनेश फोगाट ने मंगलवार को प्री क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी, क्वॉर्टरफ़ाइनल में यूक्रेन की पहलवान और सेमीफ़ाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी।

इसके बाद पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम भार वर्ग के इवेंट में कम से कम रजत पदक पक्का हो गया था. मगर विनेश का ये सपना चंद घंटों के भीतर ही टूट गया. उनके साथ-साथ करोड़ों भारतीयों के सपने भी धराशाई हो गए।

अगर सब ठीक रहता तो विनेश ने बुधवार रात फ़ाइनल मुक़ाबला खेला होता और अगर वह ये जीततीं तो शायद भारत के ख़ाते में पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल भी जुड़ता।

पेरिस में भारतीय दल के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर कहा, “सेमीफ़ाइनल के बाद विनेश का वज़न मान्य भार से 2.7 किलोग्राम अधिक पाया गया. टीम और कोच ने आमतौर पर अपनायी जाने वाली प्रक्रिया को ही चालू किया. जिसमें पानी न पीना, खाना न खाना शामिल है.।

इसके लिए खिलाड़ी को काफ़ी पसीना भी बहाना पड़ता है, जिसमें बहुत सी एक्सरसाइज़, सॉना बाथ, स्टीम बाथ वगैराह शामिल है. लेकिन इसके लिए कुछ समय चाहिए होता है. लेकिन दुर्भाग्य से हमारे पास इतना समय नहीं था. हमारे पास सिर्फ़ 12 घंटे थे. इसलिए सारी रात पूरी टीम इस प्रक्रिया में जुटी रही ताकि विनेश का वज़न घटाया जा सके।

उन्होंने कहा, “हमने उनका वज़न घटाने की हर संभव कोशिश की. जब उन्हें पसीना आना बंद हुआ तो हमने बड़े कदम उठाए जैसे उनके बाल काटना. शायद हमें कुछ और घंटों की मोहलत मिलती तो हम ये 100 ग्राम वज़न भी घटा लेते लेकिन हमारे पास उतना समय नहीं था । अब जब वह अयोग्य घोषित हो गई हैं, तो सवाल ये है कि विनेश को रिहाइड्रेट करने के लिए कौन से कदम उठाए जाएं । फिलहाल वो मेडिकली और फिज़ीकली दोनों ही तरीके से सामान्य स्थिति में हैं। हमने एहतियातन उनके खून की जाँच करवाई गई।

अमेरिका की सारा को गोल्ड मेडल, फाइनल जीता

विनेश को जो फ़ाइनल मुक़ाबला लड़ना था वो हो चुका है और अमेरिका की सारा हिल्डब्रैंड ने गोल्ड मेडल जीत लिया है । उन्होंने 3-0 से ये फ़ाइट अपने नाम की. वहीं, इस मुक़ाबले में चीन की फेंग ज़िकी और जापान की सुसाकी युई दोनों को ही ब्रॉन्ज़ मेडल दिया गया.

Share post:

Popular

More like this
Related