Sunday, October 26, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से की मुलाकात

जेवर एयरपोर्ट का किया दौरा

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात भी की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति के अमूल्य समय के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति कार्यालय और यूपी सीएमओ ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और उनसे मार्गदर्शन मांगा। सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री की उपस्थिति से मिलने वाली प्रेरणा और अटूट ऊर्जा पर जोर दिया और इसे एक मार्गदर्शक सिद्धांत और शक्ति का स्रोत बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री को उनके बहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे इस तरह की बातचीत समर्पण के साथ सेवा करते रहने के उनके संकल्प को और मजबूत करती है। वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के साथ भी सौहार्दपूर्ण बैठक की। उन्होंने उपराष्ट्रपति को इस अवसर और बहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद दिया, जिससे उत्तर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को और बल मिला। बता दें कि इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्थल का विस्तृत निरीक्षण भी किया। उनके साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, स्थानीय विधायक और एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और परियोजना की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टो$फ श्नेलमैन और सीओओ किरण जैन ने निर्माण और तैयारियों की जानकारी दी।

दंगा करने वालों को जहन्नुम का टिकट दूंगा : योगी आदित्यनाथ

Share post:

Popular

More like this
Related

छठ पर्व : आज खरना, कल डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। छठ पर्व लोकआस्था और सूर्य...

छत्तीसगढ़ : अब 1 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे...