Sunday, October 26, 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती

एज लिमिट 42 साल, सैलरी 1 लाख 20 हजार तक

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सहित 50 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankapps.bankofbaroda.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन या फाइनेंस के समकक्ष होना चाहिए।
  • या CA/CMA/CS/CFA की डिग्री।
  • संबंधित फील्ड में 3 से 8 साल तक का अनुभव।

एज लिमिट

  • न्यूनतम : 25 साल
  • अधिकतम : 42 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी 

ग्रेड/स्केलसैलरी
MMG/S-II64,820 – 93,960
MMG/S-III85,920 – 1,05,280
SMG/S-IV1,02,300 – 1,20,940

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • साइकोमेट्रिक परीक्षा
  • शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा।

फीस 

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 850 रुपए
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/डीईएसएम/ महिला : 175 रुपए

एग्जाम पैटर्न 

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंकड्यूरेशन
रीजनिंग2525
इंग्लिश लैंग्वेज252575 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2525
प्रोफेशनल नॉलेज7515075 मिनट
टोटल150225150 मिनट

ऐसे करें आवेदन  

  • ऑफिशियल वेबसाइट bankapps.bankofbaroda.co.in पर जाएं।
  • यहां Career सेक्शन में वेब पेज फिर Current Opportunities सेक्शन में जाएं।
  • यहां Recruitment of Human Resource on Regular Basis for Corporate & Institutional Credit Department विज्ञापन के नीचे Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पोजीशन में जाकर पद सेलेक्ट करें और Register सेक्शन में सभी डिटेल्स भर दें।
  • रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

केनरा बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ : अब 1 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

ISRO में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)...