नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। हिटमैन रोहित शर्मा की जगह भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने पर शुभमन गिल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। गिल का कहना है कि वह रोहित की तरह शांतचित्त कप्तान बनना चाहते हैं। गिल इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कमान संभालेंगे। रोहित भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले गिल को रोहित की जगह टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी गई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्तूबर से होगी
गिल फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से दिल्ली में खेला जाएगा। इससे पहले गिल ने कहा, मैं रोहित भाई की शांतचित्त रहना चाहता हूं और जिस तरह टीम में वह दोस्ताना माहौल रखते थे, वैसा ही रखना चाहता हूं। गिल ने रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाने की कोशिश की। ये दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। कोहली इस समय लंदन में हैं, जबकि रोहित मुंबई में अपने घर पर हैं। दोनों 15 अक्तूबर को टीम से जुड़ेंगे। गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम में बनाए रखने के बारे में कहा, उन्होंने भारत के लिए इतने सारे मैच जीते हैं। बहुत कम लोगों के पास इतना कौशल और अनुभव होता है। हमें उनकी जरूरत है।
भारत की कप्तानी करना सम्मान की बात
वनडे प्रारूप में कप्तानी मिलने पर शुभमन गिल ने कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। गिल ने कहा, इसकी घोषणा वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहले टेस्ट के बाद की गई थी, लेकिन मुझे इसके बारे में थोड़ा पहले पता चला। भारत की कप्तानी करना सम्मान की बात है। गिल ने इसके साथ ही मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की। गिल ने कहा, हमारे रिश्ते अच्छे हैं। हम खिलाडिय़ों को कैसे सिक्योर करें, इस पर बातचीत करते हैं। साथ ही हम तेज गेंदबाजों का एक पूल तैयार करने पर भी बात करते हैं।

