नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 10वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। गिल 129 और ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हुए। इस समय दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल चल रहा है।
इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी (43 रन) को जोमेल वारिकन ने जायडन सील्स के हाथों कैच कराया। उन्हें तीसरा विकेट मिला है। उन्होंने पहले दिन केएल राहुल (38 रन) और साई सुदर्शन (87 रन) को भी आउट किया। ओपनर यशस्वी जायसवाल 175 रन बनाकर रनआउट हुए। कप्तान गिल की गलती के कारण ओपनर यशस्वी जायसवाल 175 रन पर रनआउट हो गए। उन्होंने आज 173 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया था।

शुभमन गिल ने लगाया 10वां टेस्ट शतक, भारत ने 518 पर पारी घोषित की
129 रन बनाकर नाबाद लौटे कप्तान गिल, सशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए
Date:
