सिडनी (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। सिडनी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए। जवाब में भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 121 और विराट 74 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित ने वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी जमाई।
विराट कोहली पारी में 54वां रन बनाते ही वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कुमार संगकारा (14234 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426 रन) हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में 2 साल के बाद शतकीय पारी देखने को मिली है, जिसमें इससे पहले उन्होंने साल 2023 में खेले गए वनडे वल्र्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी। वहीं रोहित अब ऑस्ट्रेलिया में एक विदेशी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने के मामले में विराट कोहली और कुमार संगकारा को पीछे छोडऩे में कामयाब हो गए हैं। रोहित का ये वनडे में ऑस्ट्रेलिया में छठा शतक है, तो वहीं विराट कोहली ने जहां 5 शतकीय पारियां खेली हैं तो वहीं कुमार संगकारा ने भी 5 शतक लगाए हैं।
रोहित ने कोहली को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और टी20 दोनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर दिया था, उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी से हटा दिया गया था। इसके बाद से सभी की नजरें रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी हुई थी, पर्थ के मैदान पर रोहित का बल्ला अधिक नहीं बोल पाया था, लेकिन उसके बाद एडिलेड के मैदान पर रोहित के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली और अब सिडनी के मैदान पर वह शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा का वनडे फॉर्मेट में ये 33वां शतक है।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा (भारतीय) – 6 शतक
विराट कोहली (भारतीय) – 5 शतक
कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 5 शतक
एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 2 विकेट से हराया, सीरीज हारा भारत

