Sunday, October 26, 2025

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 2 विकेट से हराया, सीरीज हारा भारत

मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन बनाए, विराट कोहली फिर जीरो पर आउट

Date:

एडिलेड (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया 7 विकेट से हारी है, वहीं दूसरे मैच में उसे 2 विकेट से मात मिली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की वनडे में ये बैक टू बैक दूसरी हार है। दो मैच हारने के बाद अब खतरा इस बात का भी मंडरा रहा है कि कहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा ही साफ ना कर दे। आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

एडिलेड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 61 रन की पारी खेली। एडम जम्पा ने चार विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। कूपर कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत से अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। टॉस हारकर बैटिंग कर रही भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 2 विकेट 17 रन के स्कोर तक पहुंचने में गिर गए। कप्तान शुभमन गिल 9 और विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हुए। दोनों का विकेट जेवियर बार्टलेट ने लिया। इसके बाद रोहित और अय्यर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 118 रन जोड़े। भारत ने 29.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 135 रन रन बना लिए थे। शुरुआत में काफी धीमा खेलने वाले रोहित और अय्यर दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था। रोहित मिचेल स्टार्क गेंद पर बड़ा शॉट जमाने की कोशिश में हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए। इसके कुछ देर बाद अय्यर भी पवेलियन लौट गए। उनका विकेट एडम जम्पा ने लिया। भारत के लिए अब गांगुली से ज्यादा रन रोहित के नाम रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा है। रोहित ने भारत के लिए 275 मैचों में 11,249 रन बनाए हैं। वहीं, गांगुली ने भारत के लिए 308 मैचों में 11,221 रन बनाए थे। गांगुली ने वनडे इंटरनेशनल में वैसे 311 मैचों में 11,363 रन बनाए हैं। इनमें एशिया 11 की ओर से तीन मैचों में बनाए 142 रन भी शामिल हैं। वनडे में भारत की ओर से रोहित से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18,426 रन) और विराट कोहली (304 मैचों में 14,181 रन) ही बना सके हैं। कोहली ने एडिलेड को गुडबाय कहा विराट कोहली लगातार दूसरे वनडे में जीरो पर आउट हुए। जब वे पवेलिटन लौट रहे थे तो एडिलेड में मौजूद दर्शकों ने उनके सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाई। कोहली ने इस पर रिस्पॉन्स दिया और हाथ उठाकर तालियों का शुक्रिया कहा। माना जा रहा है कि यह एडिलेड में कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी है। कोहली टेस्ट और टी-20 से पहले ही रिटायर हो चुके हैं। अगले दो साल में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना है। इसका मतलब हुआ कि अगर कोहली 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वल्र्डकप तक खेलते भी हैं तो भी ऑस्ट्रेलिया में अब वे कोई मैच नहीं खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से किया लक्ष्य का पीछा

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदन में उतरी तो कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि ये जोड़ी बहुत ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। मिचेल मार्श जब केवल 11 रन ही बना पाए थे, तभी अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट कर दिया। भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ट्रेविस हेड 28 रन बनाकर हर्षित राणा के शिकार बने। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट ने क्या कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 78 बॉल पर कमाल के 74 रन बनाए। वहीं कॉलिन कूपर ने भी 49 बॉल पर 55 रन ठोक दिए। मिचेल ओवन ने आखिर में आकर 23 बॉल पर 36 रन बना दिए और मैच को करीब करीब खत्म ही कर दिया।

Australia vs South Africa : हेड और मार्श की जोड़ी ने रचा इतिहास

Share post:

Popular

More like this
Related

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...