Monday, October 27, 2025

दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 509 पदों पर भर्ती

12वीं पास को मौका, सैलरी 80 हजार से ज्यादा

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल के 500 से अधिक पदों पर फॉर्म भरे जाने का ऐलान कर दिया है। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है और 29 सितंबर से ऑनलाइन ssc.gov.in पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के तहत पुरुषों के लिए 341 और महिलाओं के लिए 168 पद भरे जाएंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2025 तय की गई है। फॉर्म में करेक्शन के लिए 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक मौका दिया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • 12वीं पास
  • उम्मीदवारों को 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग और 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता : हाइट 

  • पुरुष-165 सेमी
  • महिला-157 सेमी

सीना : पुरुषों का सीना 78 सेमी से 82 सेमी 4 सेमी फूलने के बाद होना चाहिए।

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 25 साल
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • फिजिकल
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

फीस  

  • सामान्य, ओबीसी पुरुष : 100 रुपए
  • महिला, एससी, एसटी, पूर्व सैनिक : नि:शुल्क

सैलरी  

  • 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न 

पार्टसब्जेक्टप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
पार्ट एजनरल अवेयरनेस2020
पार्ट बीक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2020
पार्ट सीजनरल इंटेलिजेंसी2525
पार्ट डीइंग्लिश लैंग्वेज2525
पार्ट ईकंप्यूटर फंडामेंटल्स1010
टोटल100100

ऐसे करें आवेदन  

  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • Delhi Police Constable Driver-Male In Delhi Police Examination-2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • सिग्नेचर और अपना लाइव फोटो कैप्चर करें।
  • कैटेगरी के मुताबिक फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Government Job : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने रूम अटेंडेंट के 334 पदों पर निकाली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...