Tuesday, August 5, 2025

हॉकी में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया , ओलिंपिक का ब्रॉन्ज मेडल जीता

Date:

पेरिस । भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हरा कर पेरिस ओलिंपिक का ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। वे 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी हैं। ओलिंपिक का यह ब्रॉन्ज मेडल मैच गोलकीपर श्रीजेश का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था। उन्होंने ओलिंपिक से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। श्रीजेश ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 11 पेनल्टी कॉर्नर सेव किए थे। यह मैच पेनल्टी शूटआऊट में गया था, इसमें भी उन्होंने 2 शानदार सेव किए थे।

स्पेन के मार्क मिरेल्स ने मारा पहला गोल

खेल के पहले शुरुआती 10 मिनट  में भारत ने लगातार आक्रमण किए। इस दौरान कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला, और भारत ने एक फील्ड गोल्ड का सुनहरा मौका भी गंवा दिया। पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, लेकिन दूसरा क्वार्टर के 18वें मिनट में स्पेन को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर मार्क मिरेल्स ने कोई गलती नहीं की और टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर गोल करते हुए स्पेन को 1-0 की लीड दिला दी।

कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल मारे

भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर 28वें मिनट में मिला । भारत के अमित रोहिदास ने पहला पेनल्टी कॉर्नर लिया। जिसे स्पेन के गोलकीपर ने  बचा लिया। इसके बाद मिले पेनल्टी कॉर्नर को कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने लो राइट कॉर्नर पर दनदनाता हुआ गोल दागा और हाफ टाइम से चंद सेकंड पहले भारत को मैच में बराबरी दिला दी। ये ओलंपिक में हरमन का 10वां गोल था। 34वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर पर मिला, जहां कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट का अपना 11वां गोल दागते हुए भारत को 2-1 की लीड दिला दी, जो अंत तक बरकरार रही।

दो ओलंपिक में बैक टू बैक मेडल

भारत ने इससे पहले 1968 मैक्सिको ओलंपिक और 1972 म्यूनिख ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। इस तरह 52 साल बाद लगातार दो ओलंपिक में बैक टू बैक मेडल आया है। इस तरह मौजूदा ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या चार हो चुकी है।

श्रीजेश को सम्मानजनक विदाई

ब्रॉन्ज मेडल के साथ हॉकी टीम ने अपने सीनियर प्लेयरऔर दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश को पदक से विदाई दी क्योंकि उन्होंने पहले ही संन्यास का फैसला ले लिया था। ऐसे में श्रीजेश को सम्मानजक विदाई भी भारत के इस शानदार खेल की वजह बनी। मैच जीतने के बाद श्रीजेश ने गोल पोस्ट पर चढ़कर अपने चिर-परिचित अंदाज में जश्न मनाया।

पंजाब सरकार हर खिलाड़ी को 1-1 करोड़ देगी – मुख्यमंत्री

भारतीय टीम की इस जीत पर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खिलाड़ियों के लिए इनाम का ऐलान किया है। भगवंत मान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

Share post:

Popular

More like this
Related

Kanwar Yatra:सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक

रायपुर:(AkhndBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सावन मास के पवित्र...

UP car accident : तेज बोलेरो कार नहर में गिरी, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

गोंडा (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। UP car accident उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले...