Sunday, October 26, 2025

100 शहाबुद्दीन आ जाए तो भी किसी का बाल बांका नहीं कर सकते : शाह

बिहार के सिवान में बोले गृहमंत्री अमित शाह

Date:

पटना (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के सिवान जिले में रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने बिहार के बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन का जिक्र किया। अमित शाह ने यहां साफ तौर पर कहा कि अगर 100 शहाबुद्दीन आ जाए तो भी किसी का बाल बांका नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे। सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त किया और हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये सिवान की भूमि महान राजेन्द्र बाबू की भूमि है। राजेन्द्र बाबू हमारे देश के पहले राष्ट्रपति बने और संविधान सभा के अध्यक्ष रहे। आजादी के आंदोलन के प्रमुख नेता रहे राजेन्द्र बाबू की इस भूमि को मैं बार-बार प्रणाम करता हूं। इसी भूमि पर महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय ने चंपारण यात्रा के वक्त सिवान का भी दौरा किया था। इन सभी को मैं प्रणाम करना करता हूं। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज को वर्षों तक इस सिवान की भूमि ने सहा है। शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याएं… इस सिवान ने सहा है। भूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सिवान वालों ने झुकने का नाम नहीं लिया। लालू-राबड़ी राज को समाप्त कर दिया और इसी शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से लालू यादव ने खुद टिकट देने का काम किया है, लेकिन मैं आज सिवान वालों को कहने आया हूं कि अब नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का राज है। अगर 100 शहाबुद्दीन आ जाएं तो भी कसी का बाल-बांका नहीं कर सकते। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव प्रचार का आगाज हो चुका है और कई दिग्गज नेता प्रचार के मैदान में कूद चुके हैं। बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आ जाएगा।

लालू के बेटे का सुपड़ा साफ हो जाएगा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मैं कहने आया हूं कि अभी अभी आपने दीपावली मनाई है, छठ पर्व भी मनाएंगे, मगर सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी जब लालू के बेटे का सुपड़ा साफ हो जाएगा। जंगलराज की समाप्ति सीएम नीतीश कुमार की देन है। नीतीश जी ने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार ने 11 वर्षों में देश भर में गरीबों को मुफ्त राशन दिया है। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा देने का काम किया। 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया। 13 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए देने का काम किया। 12 करोड़ शौचालय बनाए, 10 करोड़ गैस के सिलेंडर दिए और 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया।

सोनिया-लालू की सरकार में आतंकियों को बिरयानी खिलाई गई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी हाल ही पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया, जब केंद्र में सोनिया-लालू की सरकार थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जा रही थी। लेकिन इस बार मोदी जी की सरकार थी, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो। आप लोग बताओ कि घुसपैठियों को यहां से भगाना चाहिए या नहीं? मैं वादा करता हूं कि अभी तो चुनाव आयोग ने स्ढ्ढक्र किया है फिर से एक बार एनडीए सरकार ला दो एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी।

विकास से विश्वास तक की यात्रा में सहभागी बनेंगे बस्तर के अंचलवासी : अमित शाह

Share post:

Popular

More like this
Related

सिडनी : रोहित शर्मा के बल्ले से निकला शतक, 9 विकेट से जीता भारत

सिडनी (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। सिडनी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा...

5000 शिक्षकों की भर्ती से शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा : शिक्षा मंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश...

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस...