Monday, October 27, 2025

T20 cricket : फिल साल्ट का नया कारनामा, जड़ा 103 मीटर का लंबा छक्का

द हंड्रेड टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Date:

मैनचेस्टर (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। टी20 क्रिकेट T20 cricket के इस दौर में पूरी दुनिया में अलग-अलग टी20 T20 cricket लीग्स खेली जा रही हैं। इस समय इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट हो रहा है। जहां ओवल इनविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। मैनचेस्टर की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के लिए फिल साल्ट ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 32 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के लगाए।
फिल साल्ट ने मैच की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया और इसी के साथ उन्होंने द हंड्रेड में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह पुरुष द हंड्रेड टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले कोई भी मेंस बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है। अभी एक दिन पहले ही नेट सेवियर ब्रंट ने महिला द हंड्रेड टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे किए थे। साल्ट ने मैच की सातवीं गेंद पर छक्का लगाया था, जो साकिब महमूद ने फेंकी थी। यह छक्का दूर जाकर गिरा और इसकी कुल लंबाई 103 मीटर की थी। फिल साल्ट साल 2021 से ही द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के 37 मुकाबलों में कुल 1036 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल रहे हैं। T20 cricket दूसरे नंबर पर जेम्स विन्स हैं, जिन्होंने 986 रन बनाए हैं।

ओवल इनविंसिबल्स को मिली जीत

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों के बाद कुल 128 रन बनाए। T20 cricket टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन फिल साल्ट ने बनाए। मार्क चैपमैन ने 28 रनों का योगदान दिया। बाकी के खिलाड़ी अच्छा करने में बुरी तरह से विफल साबित हुए। इसके बाद ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए तवांडा मुयेये (59 रन) और विल जैक्स (61 रन) ने दमदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाए।

Team india : स्वदेश लौटी टीम इंडिया, गौतम गंभीर बोले- बहुत खुश हूं

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...