पटना (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। नौकरी के बदले जमीन मामले में 13 अक्टूबर को कोर्ट फैसला सुनाएगा। यह फैसला दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनाया जाएगा। कोर्ट ने आदेश दिया है कि लैंड फॉर जॉब केस के तमाम आरोपी जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी फैसला सुनाते वक्त कोर्ट में मौजूद रहने को कहा गया है।
कोर्ट शेड्यूल के मुताबिक 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट लैंड फॉर जॉब केस में फैसला सुनाएगा। यह फैसला सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनाया जाएगा। यह फैसला जज विशाल गोगने की कोर्ट में सुनाया जाएगा। बता दें कि 24 सितंबर को लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाया जाने वाला था। इसके लिए दोपहर दो बजे के करीब कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद फैसला सुनाने के लिए दोपहर ढाई बजे का समय तय किया गया। लेकिन बाद में कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में फैसला सुनाने के लिए 13 अक्टूबर की तारीख तय कर दी। कोर्ट ने कहा कि फैसला सुनाते वक्त तमाम आरोपियों को कोर्ट में पेश होना होगा। खासकर उन आरोपियों को हर हाल में पेश होने को कहा गया है जिनके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की है।

