Wednesday, September 17, 2025

Jio : जियो ने बंद किया 1 जीबी डेली डेटा प्लान

अब 299 रुपए से रिचार्ज करना होगा

Date:

मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। रिलायंस जियो Jio ने अपने सबसे सस्ते 1 जीबी डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। जिससे आम लोगो की मुश्किले बढ़ गई है. इन प्लान्स की कीमत 209 और 249 थी। एक में 22 दिन और दूसरे में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलते थे।
अब 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा वाला प्लान 299 से शुरू होता है। इसमें 1.5 जीबी डेली डेटा मिलता है। जियो से पहले एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सस्ते प्लान्स को बंद कर चुका है। ये दोनों कंपनियां पहले से ही 28 दिन के लिए 299 चार्ज करती हैं। जियो ने यह कदम अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को बढ़ाने के लिए उठाया है। Jio एआरपीयू वह औसत राशि है जो एक यूजर टेलीकॉम कंपनी को देता है। जियो इसे बढ़ाकर फाइनेंशियल हेल्थ को मजबूत करना चाहता है। अभी जियो का एआरपीयू 209 है।

अब बीएसएनएल में नंबर पोर्ट करेंगे

जियो के इस कदम से कई यूजर्स नाराज हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि जियो धीरे-धीरे अपने सस्ते प्लान्स को खत्म कर रहा है, जिससे आम लोगों के लिए मुश्किल हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 249 का प्लान मेरे लिए परफेक्ट था। अब 239 में कम वैलिडिटी या 299 में ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। जियो को सस्ते प्लान्स वापस लाने चाहिए। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि वे अब बीएसएनएल जैसे ऑपरेटर्स की ओर देख रहे हैं, जो सस्ते प्लान्स दे रहे हैं।

 

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...