नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने 2008 के 26/11 आतंकी हमले पर पीएम मोदी के बयान को गलत बताया। चिदंबरम ने एक्स पर लिखा कि यह पढ़कर निराशा हुई कि भारत के प्रधानमंत्री ने काल्पनिक बातों को मेरे नाम से जोड़ दिया।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में कहा था कि, कांग्रेस के बड़े नेता और जो देश के गृह मंत्री (पी चिदंबरम) तक रह चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थीं। पूरा देश भी यही चाहता था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आतंकियों के सामने घुटने टेके थे। पीएम ने अपने बयान में चिदंबरम का नाम नहीं लिया लेकिन उनके दिए इंटरव्यू का जिक्र किया। हालांकि बाद चिदंबरम ने अपने बयान पर जारी विवाद पर फिर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि, उनकी बातों को गलत तरह से पेश किया गया।

2008 आतंकी हमलों पर प्रधानमंत्री का बयान गलत : चिदंबरम
काल्पनिक बातों को पीएम मोदी ने मेरे नाम से जोड़ा
Date:
