Sunday, October 26, 2025

रेलवे में 2162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

3 अक्टूबर से आवेदन शुरू, फीस 100 रुपए

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आरआरसी जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। यह भर्ती अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर के लिए की जाएगी।

रेलवे

डिवीजन वाइस वैकेंसी डिटेल्स  

डिवीजन/वर्कशॉप का नामपदों की संख्या
डीआरएम ऑफिस, अजमेर426
डीआरएम ऑफिस, बिकानेर475
डीआरएम ऑफिस, जयपुर545
डीआरएम ऑफिस, जोधपुर450
बीटीसी कैरीज, अजमेर97
बीटीसी, लोको, अजमेर68
कैरीज वर्कशॉप, बिकानेर33
कैरीज वर्कशॉप, जोधपुर68
कुल पदों की संख्या2162

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। संबंधित ट्रेड में ITI, NCVT/ SCVT पास होना चाहिए।

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 15 साल
  • अधिकतम : 24 साल
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गणना 2 नवंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • 10वीं और ITI में मिले अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • मेरिट लिस्ट डिवीजन एवं ट्रेड वाइज अलग-अलग जारी की जाएगी।
  • उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

फीस

  • एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क
  • अन्य : 100 रुपए

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन करें।
  • फीस (यदि लागू हो) जमा करें।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

रेलवे में 1149 पदों पर निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...