Sunday, October 26, 2025

हरियाणा पावर यूटिलिटीज में 284 पदों पर निकली भर्ती

एज लिमिट 42 साल, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। हरियाणा पावर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर के 284 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hvpn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स  

पद का नामपदों की संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिक कैडर)211
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिक कैडर)55
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल कैडर)19

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • संबंधित क्षेत्र में बीई, बीटेक की डिग्री
  • गेट स्कोर (2022-2025)

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 20 साल
  • अधिकतम : 42 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी 

  • 53,100 – 1,67,800 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • गेट स्कोर के बेसिस पर
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

फीस  

  • जनरल (पुरुष), भूतपूर्व सैनिक (हरियाणा) पर आश्रित लड़के : 590 रुपए
  • जनरल (अन्य राज्य) : 590 रुपए
  • सभी महिलाएं : 148 रुपए
  • हरियाणा के पुरुष (SC/BC-A/BC-B/EWS/ESM): 148 रुपए
  • हरियाणा के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार : नि:शुल्क

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट hpgcl.org.in या uhbvn.org.in या dhbvn.org.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

हरियाणा : महिला एवं बाल विकास विभाग में 479 पदों पर भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...