Monday, October 27, 2025

लगातार बारिश से बलरामपुर में बांध टूटने से 5 की मौत, 2 लापता

Date:

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। बलरामपुर में लगातार बारिश से लुत्ती में पुराना बांध बह गया। बांध के बहने से निचले इलाके के चार घर के 7 लोग बह गए। इनमें 5 लोगों के शव बरामद हो गए हैं। 6 साल के कार्तिक सिंह की लाश आज मिली है। इससे पहले 4 की डेडबॉडी मिल गई थी। बाढ़ में बहे 2 अन्य लोगों का पता नहीं चल सका है।
बंगाल में बने लो प्रेशर एरिया के कारण पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर कोरबा और बस्तर संभागों के अधिकांश इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 31 दुर्ग और सबसे कम तापमान राजनांदगांव में 20.5 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सूरजपुर, बलरामपुर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़ समेत 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है, आंधी चल सकती है। रायपुर सहित कई इलाकों में देर रात से बूंदाबांदी जारी है।

कोरबा में नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी

कोरबा में लगातार बारिश से निचले इलाके में जलभराव हो गया है। मानिकपुर, रविशंकर नगर, सीतामढ़ी और खरमोर इलाके के घरों में पानी घुस गया। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। रविशंकर नगर में जलभराव के कारण सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क पर फंसी रही। सड़कों पर नाली का गंदा पानी आ गया। दादर नाला भी उफान पर है। जिससे कई गांवों का संपर्क शहर से कट गया है। जिला मेडिकल कॉलेज के सामने भी जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जल भराव हो गया।

 

 

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...