रायपुर (अखंड भारत हमारे न्यूज की पहचान ) छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने बुधवार को आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मनोनीत राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी एवं अन्य परिजन उपस्थित थे।
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं रमेन

असम के रहने वाले रमेन डेका बीजेपी के सीनियर नेताओं में से एक हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी वे कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। रामेन डेका का का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ। वे वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। 1980 से वे राजनीति में सक्रिय हैं, वे 2 बार बीजेपी की टिकट पर सांसद बन चुके हैं। 2009 में वे पहली बार वे असम की मंगलदोई सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2014 में वे दोबारा सांसद बने। वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी रहे। वे परामर्श समिति के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे । साथ ही वे विदेश मंत्रालय के सदस्य भी रहे। 2006 में रमन डेका असम बीजेपी के अध्यक्ष बने थे।