रायगढ- बनोरा (अखंड भारत हमारे न्यूज़ की पहचान) Aghor Ashram Banora अघोर गुरुपीठ बनोरा आश्रम व उनसे जुड़े आश्रम के औषधालय में मरीजो का निशुल्क उपचार किया जा रहा है इसमें सदगुरु बाबा प्रियदर्शी राम जी के दुवाओ का असर दवाओं से कही अधिक है।
अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा साधन विहिन लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के जरिए अनवरत् चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सफल रहा। Aghor Ashram Banora प्रत्येक सप्ताह बुधवार को होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से रोगियों को नि:शुल्क दवा दी जाती है। श्वास संबंधी बीमारी की दवा प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा में दी जाती है। मिर्गी के रोगी एवं सफेद दाग के रोगी आश्रम परिसर में स्थित औषधालय से पूर्णतया छुटकारा पा सकते है।
Aghor Ashram Banora में अघोरेश्वर भागवान राम जी के मंशा अनुरूप पीडि़त, शोषित, दलित मानव के कल्याण हेतु ब्रम्हनिष्ठालय बनोरा शक्ति पीठ शिवरीनारायण, अघोर आश्रम डभरा, क्रियाकृटि रेनुकोट(सोनभद्र उ.प्र.) अघोर सेवा आश्रम कोईलीजोर (अंबिकापुर) अभेद आश्रम सरभोका (चिरमिरी) आत्मअनुसंधान केन्द्र आदर (झारखंड) के माध्यम से नि: शुल्क चिकित्सा सेवाएं एवं नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

Aghor Ashram Banora में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों में होम्योफिजीशियन डॉ सुबोध पंडा,डॉ सुशील कुमार गुप्ता होम्योपैथिक सहायक चिकित्सक डॉ मिश्रा जनरल फिजिशियन डॉ.डी.के.दास,डॉ जी सी चटर्जी,जर्नल सर्जन डॉ.राजेन्द्र अग्रवाल,डॉ ए एम गुप्ता, डॉ ए के सिंघल,डॉ अनिल हरिप्रिया बिलासपुर,अस्थि विशेषज्ञ डॉ. पी के पटेल,डॉ अनंत कुमार,डॉ प्रफुल्ल चौहान बागबहार, डॉ आर के गुप्ता लैलुंगा,ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश मिश्रा,डॉ अजय गुप्ता,डॉ जी एन तिवारी खरसियां, डॉ यू सी शर्मा जांजगीर,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेश षडंगी,डॉ.के.एन.पटेल डॉ संजीव गोयल,डॉ धनंजय पटेल,डॉ ताराचंद पटेल, डॉ विनोद नायक,स्त्री रोग विशेषज्ञ कु सुचित्रा त्रिपाठी, डॉ मधु दुबे,डॉ सारिका सिंघल,डॉ मालती राजवंशी, डॉ एस एन केशरी,डॉ त्रिभुवन साहू खरसियां,डॉ प्रेमा षड़ंगी डभरा,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रतीक आनंद,डॉ डी के वर्मा,डॉ राहुल अग्रवाल,डॉ शलभ श्रीवास्तव,डॉ सतीश अग्रवाल,मेडिसीन स्पेशलिस्ट डॉ मनीष बेरीवाल,पैथालाजिस्ट डॉ.शिप्रा गोयल,डॉ रीना नायक,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर के अग्रवाल,डॉ. प्रभात पटेल,डॉ रोहित दिलावरी रायपुर,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पियुष गोयल,नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ लीना राय श्रीवास्तव,डॉ राजकिशोर नायक,डॉ जय साहू खरसियां,डॉ अमरेन्द्र सिंह रेणुकोट,डॉ आर के ओझा अंबिकापुर,डॉ आर के झा,डॉ अश्वनी,डॉ संजय प्रकाश,डॉ सीमा प्रकाश,डॉ अनिल शुक्ल,आदर सहित मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी का निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेष सहयोग मिलता है l
पैथोलब व मेंडिकल प्रतिनिधी एसोशियेशन का सहयोग
Aghor Ashram Banora ,डभरा,शिवरीनारायण, अम्बिकापुर रेनुकोट आदर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर से मरीजो को निरंतर लाभ हासिल हो रहा है। नि:शुल्क शिविरों में मरीजों की जांच हेतु एक्स – रे,ई सी जी,डायबिटिक न्यूरोपेथी टेस्ट (एरीस्टो टी एफ) यूरिक एसीड टेस्ट (अलवर्ड डेविड)बोन डेंसिटी टेस्ट (मेयरबीटा बायोटिक्स) एक्सपायरो मेट्री अस्थमा टेस्ट (शिप्ला) जैसी उच्च स्तरीय सुविधायें भी मौजुद रहती हैं। धनवंतरी पैथोलेब खरसियां, श्री पैथोलेब डभरा, श्री पैथोलेब रायगढ़ द्वारा पैथोलॉजी जांच मुहैया कराई जाती है। शिविरों में वितरित की जाने वाली नि:शुल्क दवा वितरण कार्य मेडिकल प्रतिनिधी एसोशियेशन के सदस्यों के द्वारा किया जाता है।
एलोपैथिक शिविरों से कुल 108194 मरीजों को लाभ
Aghor Ashram Banora के स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत के तहत स्थापना काल से अब तक एलोपैथिक शिविरों से कुल 108194 मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ है जिसमे अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट-बनोरा में 33690, अघोर आश्रम-डभरा में 52174, अघोर आश्रम (काली मंदिर)-शिवरीनारायण में 6471, आत्म अनुसंधान केंद्र-आदर में 6093, अघोर सेवा आश्रम-कोइलिजोर में 9164 एवं अवधूत कुटी-जौनपुर में 605 मरीजों को लाभ मिला । होम्योपैथिक शिविरों में कुल 94922 मरीज लाभान्वित हुए। जिसमे अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट-बनोरा में 49601, अघोर आश्रम-डभरा में 951, अघोर आश्रम (काली मंदिर)-शिवरीनारायण में 4494, अभेद आश्रम-सरभोका में 1236, क्रिया कुटी खाड़पाथर आश्रम-रेणुकूट में 4483, औघड़ की मड़ई-जिगना में 34157 मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ है।बनोरा ट्रस्ट द्वारा नेत्र शिविर सन 1997 से प्रारंभ हुए थे दिसंबर 2014 तक कुल 12498 लोगों ने फायदा लिया जिनकी संख्या अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट-बनोरा में 6985, अघोर आश्रम-डभरा में 3112, अघोर आश्रम (काली मंदिर)-शिवरीनारायण में 2326, एवं आत्म अनुसंधान केंद्र-आदर में 75 मरीज लाभान्वित हुए। हाईड्रोशील का नियमित आपरेशन डा. राजेन्द्र अग्रवाल के नि:शुल्क सहयोग से प्रति माह किया जाता है। वर्ष 2003 से प्रारंभ निःशुल्क हाइड्रोशील आपरेशन से अब तक 907 मरीज लाभान्वित हुए है। ये आपरेशन डॉक्टर राजेंद्र अग्रवाल द्वारा किए जाते है।हाइड्रोसील ऑपरेशन में कुल लाभान्वित 907 मरीजों में अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट-बनोरा में 798 एवं अघोर आश्रम (काली मंदिर)-शिवरीनारायण के 109 मरीज शामिल हैं।
शासन के नियमों के तहत 2014 से नेत्र शिविर स्थगित
शासन की नीति गत कारणों की वजह से दिसंबर 2014 से नेत्र शिविर स्थगित कर दिये गये है। इसलिए नेत्र जांच हेतु शिविर आयोजित किए जाते है।नेत्र जांच शिविरों में कुल 6772 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया जिन्हे आवश्यकतानुसार आई ड्रॉप, चश्मा वितरीत किया गया जिनकी संख्या अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट-बनोरा में 1565 एवं औघड़ की मड़ई-जिगना में 5207 मरीज है। एवं मोतियाबिंद की शिकायत से ग्रसित मरीजों को उचित परामर्श देकर आगे ईलाज की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई।बनोरा आश्रम से जुडी सभी शाखाओं में नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा के जरिये उपचार किया जाता है। जिसके तहत बनोरा आश्रम रायगढ़ में डा. सुबोध पंडा, डा. सुशील गुप्ता, शिविरी नारायण आश्रम में डा. रवि शंकर दीक्षित, सरभोगा आश्रम में डा. रविकांत द्विवेदी तथा रेनुकोट में डा. अमरेन्द्र सिंह नि:स्वार्थ सेवाएं प्रदान कर रहे है। सन 1999 से अब तक इस पद्धति के जरीये 94922 मरीज लाभांवित हो चुके है। जिसमे अघोर गुरु ट्रस्ट बनोरा में 46901,अघोर आश्रम डभरा में 951,अघोर आश्रम काली मंदिर शिवरीनारायण में 4494,अभेद आश्रम सरभोका में 1236,क्रिया कुटीर खाड़ पाथर आश्रम रेनुकोट में 4483,औघड़ की मड़ई जिगना में 34157 मरीज लाभान्वित हुए है।