बनोरा ( रायगढ़ ) 10अगस्त 2024। अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में 10/08/2024 को आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 120 मरीजों का जाँच किया गया।
निःशुल्क नेत्र शिविर में उपचार कराने आए मरीज।
(1)– 93 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
(2)– 69 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया।
(3)– 18 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया।
(4)– 31 मरीजों के चश्मा का नंबर प्रधान कार्यालय अघोर गुरू पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा बनने के लिए भेज दिया गया जो अगले नेत्र शिविर में वितरण किया जाएगा।
माह में तीन बार निःशुल्क नेत्र शिविर
अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में प्रत्येक माह के 10, 20 और 30 तारीख को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होता है।