सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मास्टरमाइंड कुलदीप साहू, NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष सीके चौधरी सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार शाम कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कुलदीप साहू को 3 दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं 3 आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि कुलदीप साहू ने जिस पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग की थी, वह अभी तक मिली नहीं है। पुलिस को पूछताछ के लिए रिमांड मिली है। वहीं आरक्षक पर खौलता तेल फेंकने के मामले में कुलदीप साहू के भाई और सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। कुलदीप साहू के घरों, दुकानों और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या
दरअसल, सूरजपुर में 13 अक्टूबर की रात हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। दोनों के शवों को 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया गया था।
हत्या के केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को बुधवार को CJM सूरजपुर से आरोपियों को दो दिनों की रिमांड पर लिया था।