दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप के फ़ाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है। न्यूज़ीलैंड टीम ने एमीलिया कर के 43 रन और ब्रूक हालीडे के 38 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट पर 158 रन बनाये।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका नौ विकेट खोकर 126 रन ही बना सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लॉरा वुल्फ़ार्ट ने 33 रन बनाये. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका।