Monday, December 23, 2024

‘1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये…’, Lawrence Bishnoi के एनकाउंटर पर करणी सेना क्यों देगी इनाम; बताई वजह

Date:

दिल्ली. करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दी है।करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने घोषणा की है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई की मार गिराएगा उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम करणी सेना की तरफ से दिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई थी।

  1. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई थी।
  2. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली है।

लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दी गई है।  क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।

राज शेखावत ने कहा है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसके 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम करणी सेना की तरफ से दिया जाएगा। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में राज शेखावत कह रहे हैं कि मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारी धरोहर परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई थी।

राज शेखावत ने आगे कहा,” जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को करणी सेना की तरफ से इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।”

बता दें कि पिछले साल , 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हाल ही में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली है। गैंग से जुड़े तथाकथित एक गुर्गे ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था कि जो भी सलमान खान के साथ खड़ा होगा, उसे अपने अंजाम के बारे में पता रहना चाहिए।

आरोप है कि साल 1998 में ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं, पिछले कुछ साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोग बार-बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गैंग का कहना है बिश्नोई समाज जानवरों को भगवान की तरह पूजते हैं। सलमान खान को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...